पठानकोट में हुए आतंकी हमले में अभी सरकार सिर्फ़ अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर दोष लगा रही है, लेकिन भारत के कुछ हैकर्स ने इसका बदला लेने के लिए कदम उठा लिया है.
हैकर्स ने पाकिस्तान की 20 सरकारी वेबसाईट को हैक कर लिया है, साथ ही उन्होंने कुछ आतंकवादी संगठनों के सोशल मीडिया पेज को भी ब्लॉक कर दिया है, और वो इसे पठानकोट में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन और बाकी शहीदों का बदला बता रहे हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इन हैकर्स ने सोशल मीडिया पर जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की प्रौपेगंडा वेबसाइट्स को भी निशाना बनाया है. इन साइट्स पर दिए प्रोफाइल्स को भी ब्लॉक किया गया है.
इन हैकर्स के ग्रुप की एक खास बात ये है कि वो हर वेबसाइट को हैक या प्रोफाइल को ब्लॉक करने के बाद वहां तिरेंगे की तस्वीर डाल देते हैं. इतना ही नहीं, ये हैकर्स आतंकवादियों को जलाने के लिए देशभक्ति के गाने भी वहां डाल देते हैं.
देशभक्ति का ये भी एक तरीका हो सकता है, हर व्यक्ति हाथ में बंदूक नहीं उठा सकते और इस हैकर्स के ग्रुप ने साबित किया है कि देशभक्ति दिखाने के लिए किसी हथियार की ज़रूरत नहीं, बल्कि आप किसी भी चीज़ को हथियार बना कर देश का बदला ले सकते हैं.
Mallu Cyber Soldiers ने लिया बदला अंग्रेजी अखबार 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' और 'डेक्कन क्रॉनिकल' की खबरों के मुताबिक 'Mallu Cyber Soldiers' ने केरल सरकार की वेबसाइट हैकिंग का बदला लेते हुए पाकिस्तान की सैकड़ों वेबसाइट हैक किया जिसमें पाकिस्तान की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट भी शामिल हैं.
फेसबुक पर The Mallu Cyber Soldiers ने #OP_PAK_CYBER_SPACE नाम का अभियान छेड़ा. हैकर्स ने इस फेसबुक पेज पर पाकिस्तान की 100 से भी ज्यादा वेबसाइट की लिस्ट डाली है, जिसे इन्होंने हैक कर लिया. इनके मुताबिक यह केरल सरकार की वेबसाइट हैक करने का बदला है. उन्होंने पाकिस्तानी वेबसाइट को हैक कर के उनके वेबसाइट पर “stay away from Indian cyber space” लिख दिया.