रिलायंस जिओ ने इंटरनेट डेटा का धमाकेदार प्लान पेश किया है. रिलायंस जिओ के नए प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 200 रुपए की कीमत वाले 4G सिमकार्ड पर 75GB 4G डेटा दिया जाएगा.
Net - 75 Gb ( 4G)
Price - 200/-
Validation - 3 months
Status - Coming Soon
आपको बता दें कि रिलायंज जिओ जल्द ही अपनी 4G सर्विस भारत में शुरु करने वाला है. कंपनी के लॉन्च ऑफर के तहत 200 रुपए में 3 महीने का टॉकटाइम और 75जीबी 4G डाटा यूजर को 4G सिम की खरीद पर मिलेगा. ये डेटा महज तीन महीने तक वैलिड होगा. इस इंटरनेट डेटा को तीन महीने में खत्म करना होगा.
क्रेडिट स्विस की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को 200 रुपए में रिलायंस जियो का 4G सिम मिलेगा. यह सिमकार्ड 3 महीने के लिए फ्री डाटा और वॉइस कॉल के पैक के साथ आएगा. दिसंबर में लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपने कर्मचारियों को तीन महीने के लिए 75 जीबी डाटा और 4500 मिनट की कॉलिंग का पैक उपलब्ध कराया था. हो सकता है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने वहीं ऑफर दोहराया है.
सूत्रों का कहना है कि यह भी संभव है कि सिम के साथ ग्राहकों को रिलायंस lyf सीरीज का स्मार्टफोन खरीदना पड़े. हालांकि कंपनी ने अपनी ओर से इस तरह की कोई शर्त की बात नहीं कही है. कंपनी की इस स्कीम से यूजर्स को बड़ा फायदा होगा.
0 comments:
Post a Comment