अब आपको Whatsapp मैसेजे का रिप्लाई करने के लिए एप को खोलना नहीं होगा. व्हाट्सएप ने अपने नए अपडेट में क्विक रिप्लाई फीचर जोड़ा है. इस फीचर के आने के बाद अब आप व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी मैसेज का क्विक रिप्लाई बिना एप को ओपन किए कर सकते हैं. यह नया फीचर व्हाट्सएप के 2.12.561 वर्जन में मिलेगा.
अभी ये अपडेट गूगल प्ले स्टोर और व्हाट्सएप की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा. इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन अभी इस नए फीचर को ट्राइ करने के लिए आप एप के बीटा टेस्टर बन सकते हैं. व्हाट्सएप का यह एक बेहद सुविधाजनक फीचर है. इसकी मदद से यूजर कम समय में झट से रिप्लाई कर सकता है. गूगल ने भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही फीचर हैंगाउट्स में दिया था.
व्हाट्सएप पर किसी मैसेज के आने पर उसका रिप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन के नीचे ही रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर टैप कर आप क्विक रिप्लाई कर सकेंगे. इससे एप नहीं खुलेगा. इस नोटिफिकेशन से आप न सिर्फ मैसेज बल्कि कोई ऑडियो मैसेज भी भेज सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment